अशोक पहलवान अजगरा तथा प्रदीप पहलवान कोनिया बराबरी पर छूटे

 

जफराबाद।श्री रामनिरंजन इंटर कालेज कजगाव के तत्वाधान में शनिवार को आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में अजगरा के अशोक पहलवान तथा कोनिया के प्रदीप पहलवान की चर्चित कुश्ती आखिरकार बराबरी पर छूटी।सभी दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद उठाया।

भोलू पहलवान जौनपर ने अजगरा के शिवम पहलवान को आसमान दिखा दिया।लकी पहलवान नई बाजार ने बृजेश पहलवान बहरीपुर को चित किया।बहरीपुर की ही पहलवान सागर भी अतुल पहलवान केराकत के अतुल पहलवान से चित हुए।मुकेश पहलवान बसौटी ने लालू पहलवान बहरीपुर को पटखनी दिया।इसके अलावा अन्य पहलवानों ने भी अखाड़े में जोर आजमाइश किया।कालेज की प्रबंधक इसरावती सिंह में बताया कि कॉलेज के निर्माण के पहले से ही संस्थापक रामनिरंजन सिंह तीज के दूसरे दिन यह दंगल लगवाते थे।आज भी यह चल रही है।कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के रेफरी सुभाष पहलवान तथा संचालन वीरेंद्र नाथ सिंह नत्थू ने किया।पहलवानों को कालेज के प्रधानाचार्य स्वराज प्रसाद ने पुरस्कृत किया।कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के आयोजन में वैभव सिंह,अभिषेक सिंह,अशोक सिंह,सन्दीप कुमार, आनंद सिंह,राहुल सोलंकी आदि की अहम भूमिका रही।इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश  स्तरीय तथा जनपद के पहलवानों की पहचान बन चुके महादेव सिंह भी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 2036563523238273580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item