पैसा लेकर अवैध कब्जा कराने का लेखपाल पर लगा आरोप
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_99.html?m=0
पैसा लेकर काम न करने पर ग्रामीणों में भड़का आक्रोश
ग्रामीण
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बहरीपुर व जगदीशपुर के लेखपाल अजीत सिंह के ऊपर पैसे लेने व अवैध कब्जा कराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव के चंचल सिंह ने कहा कि कुछ जमीन है। क, ख, ग, नम्बर जिसमें एक बार बुल्डोजर भी चला है। उसमें हमारे नाम का 10 डिसमिल जमीन है। लेखपाल अजीत सिंह आज तक दिलवा नहीं पाये। उस पर पैसा लेकर अवैध कब्जा करवा रहे हैं। जब मैं उनसे बोला कि वह बोले कि ये सरकार की जमीन है। क्या सरकार जमीन ले लोगे आप? वहां पर भीटे खाते, बंजर, जल खाते की जमीन है। लेखपाल पैसा लेकर मकान बनवा रहे हैं। उसमें एक बार बुल्डोजर चला था। पैसा लेकर लेखपाल नवनिर्माण कार्य करा रहे हैं।
ग्रामीण अमित सिंह ने कहा कि लेखपाल से 6 महीने से बोल रहा हूँ। एसडीएम का आदेश भी है। मुआयना करके रिपोर्ट देने के लिए लेकिन लेखपाल द्वारा पैसे की डिमांड की जा रही है।