पैसा लेकर अवैध कब्जा कराने का लेखपाल पर लगा आरोप

 पैसा लेकर काम न करने पर ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

ग्रामीण

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बहरीपुर व जगदीशपुर के लेखपाल अजीत सिंह के ऊपर पैसे लेने व अवैध कब्जा कराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव के चंचल सिंह ने कहा कि कुछ जमीन है। क, ख, ग, नम्बर जिसमें एक बार बुल्डोजर भी चला है। उसमें हमारे नाम का 10 डिसमिल जमीन है। लेखपाल अजीत सिंह आज तक दिलवा नहीं पाये। उस पर पैसा लेकर अवैध कब्जा करवा रहे हैं। जब मैं उनसे बोला कि वह बोले कि ये सरकार की जमीन है। क्या सरकार जमीन ले लोगे आप? वहां पर भीटे खाते, बंजर, जल खाते की जमीन है। लेखपाल पैसा लेकर मकान बनवा रहे हैं। उसमें एक बार बुल्डोजर चला था। पैसा लेकर लेखपाल नवनिर्माण कार्य करा रहे हैं।

ग्रामीण धर्मजीत यादव ने बताया कि लेखपाल पैसा लेने के बाद भी सबका काम लटका देते हैं। 25 हजार रुपया देकर पक्की नाप कराए थे। पक्की नाप में ऐसा नापे की मेरा रकबा भी पूरा नहीं हुआ। इधर—उधर करके चले गये। हमने कई बार प्रार्थना पत्र डीएम, एसडीएम, तहलीदार, तहसील दिवस पर दिए लोग आदेश करके दे दिए तब भी ये नहीं सुने। फिर मैं हाईकोर्ट गये, वहां से लेटर आया। लेखपाल ने सादे कागज पर मुझसे हस्ताक्षर कराकर ले जाकर चौपट कर दिया।
ग्रामीण अमित सिंह ने कहा कि लेखपाल से 6 महीने से बोल रहा हूँ। एसडीएम का आदेश भी है। मुआयना करके रिपोर्ट देने के लिए लेकिन लेखपाल द्वारा पैसे की डिमांड की जा रही है।

Related

डाक्टर 5098686873096976825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item