डीएम ने की जिलास्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक


जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए परियोजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को वर्षा के पूर्व पूर्ण कर लिया जाए। वर्षा के दौरान किसी भी दशा में जलजमाव न होने पाए, इसकी भी तैयारी पूर्व में ही कर ली जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से कितने तालाब भरे हैं इसके संदर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जितने भी तालाब अभी नहीं भरे गए हैं वह सभी भर दिए जाय। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान संपर्क मार्ग, खाद्य सामग्री, पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, पुलिस बल की तैनाती, पेयजल, बिजली आदि की तैयारी संबंधित अधिकारी पूर्ण कर लें, जिससे बाढ़ के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। बाढ़ को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहे। जिलाधिकारी ने हीट वेव के दृष्टिगत जगह-जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 राम अक्षयवर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5510143516803124906

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item