वैवाहिक वर्षगांठ पर व्यवसायी ने विद्यालय में लगवाया पंखा
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_221.html?m=0
महलीशहर जौनपुर। स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अभिमन्यु सिंह ने अपने 19 वे वैवाहिक वर्षगांठ पर हरिशंकर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत विद्यालय में बच्चों के लिए पंखा लगवाया।
मंगलवार की सुबह व्यवसायी पत्नी के साथ द्वारिका प्रसाद इंटर कालेज दशरथपुर में भीषण गर्मी के बचाव के लिए छात्रो के कमरे में चार पंखा प्रदान किया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प एक पेड़ अपनी माँ के नाम के पर लगाने के तहत अपनी माताजी के नाम पर विद्यालय परिसर में पांच आम के पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों हमारे जीवन के अभिन्न अंग है हमें कमसे कम एक पेड़ लगाना चाहिए। कार्यक्षम में विधालय की प्रबन्धक आशा पाण्डेय प्रधानाचार्य संदीप कुमार मिश्र, प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार पाण्डेय, सहायक अध्यापक उदिट नारायण तिवारी, अंजनी उपाध्याय, राप मुन्ना सिंह, उपेन्नु सिंह यादव श्रीमति गीषा यादव, जय प्रकाश, यादव, अजय यादव, संगीता सिह, सुष्मिता सिंह आदि उपस्थित रहे।