Page

Pages

रविवार, 20 अप्रैल 2025

कलियुगी पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

 पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार करके घटना का किया अनावरण

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव में शनिवार को हुई वृद्ध की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक प्रभाकर सिंह की हत्या सम्पत्ति को लेकर उनके बेटे अखिलेश सिंह उर्फ ओटू द्वारा की गयी थी। पुलिस आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
बताया जाता है कि मृतक प्रभाकर सिंह के पुत्र अखिलेश उर्फ ओटू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान हत्या के कारणों पता चल गया। कलियुगी बेटे द्वारा ही धन के लोभ में अपने पिता की हत्या कर की गई थी। बताया जाता है कि मृतक कुछ लोगों को अपनी जमीन का बैनामा किया था। जमीन बिक्री के पैसे के हिसाब के सम्बन्ध में बेटे से हो रही बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई तभी लड़के ने डंडे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी थी।
आरोपित अखिलेश हत्या से बचने के लिए साजिश रची और पहने हुए कपड़ों को भीगो करके छिपा दिया और दूसरा कपड़ा पहनकर वहां से डीएम ढाबा पर जाकर कुछ समय बिताया। इसके बाद देर रात 1 बजे के आस—पास अपने घर वापस आकर सो गया। शनिवार की सुबह वह उठकर काम पर चला गया। वहां से दोपहर में आकर अपने पिता की हत्या के संबंध में 112 पुलिस को सूचना दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी सावित्री सिंह द्वारा अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। घटना के अनावरण के सम्बन्ध में शनिवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें