Page

Pages

रविवार, 20 अप्रैल 2025

संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

 सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव की है घटना

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर में रविवार को संदिग्ध हालत में पड़ोसी के घर के दरवाजे के पास युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रणजीत (25) पुत्र भारत शुक्रवार को सूरत से कमाकर घर आया था। शनिवार की शाम दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह उनके साथ घर से गया था। देर रात दोस्तों के साथ भोजन करने के बाद रणजीत वहीं दोस्तों के साथ छत पर सो गया। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मकान के नीचे उसका शव पड़ा हुआ देखा। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी अमित सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन शुरू कर दिए। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। युवक की मौत के बाद मां सुमित्रा सहित परिवार वालों को रो—रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें