पुलिस में किशोरी के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार,किशोरी बरामद
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_300.html?m=0
जफराबाद।क्षेत्र के कजगाव अंडरपास के समीप सोमवार की देर रात को पुलिस ने 14 वर्षीय किशोरी के अपहरणकर्ता को किशोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के हौज शिवाला गांव निवासी बाबी उर्फ शनी पुत्र राजेंद्र राजभर पड़ोस के गांव हौज पोखरा निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी से बातचीत करता था।काफी दिनों तक बातचीत करने के बाद वह किशोरी को 23 अप्रैल को अपहरण कर भाग गया।परिजनों ने पहले खोजबीन किया।बाद में उन लोगों ने शनी राजभर के विरुध्द तहरीर दिया।पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि किशोरी के अपहरण के आरोपी बाबी उर्फ शनी राजभर पर धारा 87/137(2)बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।उसके बाद किशोरी को खोजने के लिए चौकी प्रभारी मनोज राय व एस आई सजंय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।