जौनपुर के किन्नरों ने कहा पाक के आतंकवादी हमसे भी बड़े हिजड़े निकले

बोले मेरी ताली से मर जायेंगे पाकिस्तानी आतंकवादी

 जौनपुर। कश्मीर के पहलगाम में पयर्टक नरसंहार से किन्नर समाज में खास गुस्सा है, भारी तादात में किन्नरों ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत पयर्टकों को श्रद्धांजलि दिया , पाकिस्तान पर अपनी भड़ास निकालते कहा कि तुमने निहत्थे लोगो को मारकर यह साबित कर दिया कि तुम लोग हम हिजड़ो से भी कमजोर हो । किन्नरों ने प्रधानमंत्री से मांग किया कि सभी आतंकवादियों को पकड़कर किन्नर समाज को सौप दिया जाय तो हम उन्हें सबक सिखा देंगे। 

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निरीह पर्यटकों को गोलियों से भुनकर हत्या करने की वारदात से जहां देश का हर नागरिक आक्रोशित और मर्माहत है वही किन्नर समाज में भी खासा गुस्सा है। गुलाबी समिति की अध्यक्ष विट्टू किन्नर की अगुवाई में भारी संख्या में किन्नरों ने सोमवार की देर शाम नगर गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर कैडिल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किया। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। विट्टू समेत सभी किन्नरों ने कहा कि आतंकवादी मर्द होते तो आम जनता नही हमारे देश के सैनिकों के साथ युध्द करते तो उन्हे छठ्ठी की दूध याद आ जाती तुम लोगो जो हरकत किया है उससे साफ हो गया है तुमसे बेहतर तो हम हिजड़े है। 


Related

जौनपुर 5631782055379395623

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item