विनय तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष व अमित सिंह चुने गए प्रांतीय संयुक्त

शारदा इंस्टीट्यूट लखनऊ में सम्पन्न हुई बैठक, शिक्षकों में खुशी की लहर

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को शारदा इंस्टीट्यूट, लखनऊ में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के रिक्त पदों के लिए सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से जनपदों के अध्यक्ष, मंत्री, मांडलिक मंत्री एवं सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

बैठक में गोंडा से विनय तिवारी को प्रांतीय अध्यक्ष, सहारनपुर से संदीप पवार को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, जौनपुर से अमित सिंह को प्रांतीय संयुक्त मंत्री के पद पर निर्वाचित किया गया। साथ ही रायबरेली से शैलेन्द्र सिंह को प्रांतीय उपाध्यक्ष, प्रयागराज से श्रद्धा श्रीवास्तव ‘क्रांति’ को संगठन मंत्री, सिद्धार्थनगर से अतुल मिश्रा को प्रांतीय संगठन मंत्री एवं अमरोहा से जयवीर सिंह को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एमएलसी विधायक देवेंद्र सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और संगठन को ईमानदारी व निष्ठा से संचालित करने की प्रेरणा दी।

बैठक के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ सिंहप्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने संगठन की संघर्षगाथा पर प्रकाश डालते हुए रिक्त पदों की घोषणा की।

कार्यक्रम में जौनपुर से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, संतोष सिंह, मृत्युञ्जय सिंह, जिला ऑडिटर डॉ. अनुज सिंह, राजीव सिंह लोहिया, मुकेश दुबे सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के चयन पर जनपद जौनपुर के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।

यह जानकारी जिला मंत्री सतीश पाठक ने दी है।


Related

डाक्टर 2651848636482689498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item