जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य बंद मिलने पर डीएम ने जताई नाराज़गी
मछलीगांव में चल रही परियोजना की प्रगति का किया निरीक्षण
बदलापुर (जौनपुर)। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को ब्लॉक बदलापुर के ग्राम मछलीगांव में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत संचालित परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि कार्य कई दिनों से बंद पड़ा है, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी को मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व दो अन्य स्थलों पर परियोजना के लिए जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन सलाइन वॉटर (लवणीय जल) की समस्या के चलते कार्य शुरू नहीं हो सका। इसके पश्चात ग्राम मछलीगांव में उपयुक्त भूमि चिन्हित कर कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन यहां भी कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जो जल जीवन मिशन जैसे महत्वाकांक्षी और जनहितकारी योजना के उद्देश्यों के विपरीत है।
डॉ. दिनेश चंद्र ने स्पष्ट रूप से कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण जनता की मूलभूत आवश्यकता — स्वच्छ पेयजल — से जुड़ी योजना है, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परियोजना की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने और नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी बदलापुर, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भी कार्य में देरी को लेकर अपनी चिंता जिलाधिकारी के समक्ष रखी, जिस पर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और जल्द ही कार्य को पूर्ण गति दी जाएगी।
*गौरतलब है कि