नीलगाय से टकराकर ऑटो रिक्शा पलटा, एक की मौत,दो घायल

 

जफराबाद।क्षेत्र के पौना गांव में सड़क पर अचानक एक ऑटोरिक्शा से नीलगाय टकरा गई।जिससे ऑटोरिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई।दो युवक घायल हो गए।घायलों को लोगों ने तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

क्षेत्र के पौना गांव निवासी  मुन्ना यादव अपना ऑटो रिक्शा लेकर धर्मापुर बाजार से वापस घर लौट रहा थे।ऑटो रिक्शा जैसे ही धर्मापुर- जफराबाद मार्ग पर पौना गांव में पहुंचा था तभी अचानक सामने दौड़ते हुए एक नीलगाय आकर ऑटो से टकरा गयी।जिससे ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर  पलट गया।ऑटो में सवार पौना गांव का एक 23 वर्षीय युवक की ऑटो में दबने के वजह से मौके पर ही मौत हो गई।वहीं विशाल यादव (24 वर्ष)तथा चालक  मुन्ना यादव (30 वर्ष) भी घायल हो गये। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घायल विशाल और मुन्ना को जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद मृतक युवक के घर पर कोहराम मच गया। हालांकि परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए लाश का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नही है और न ही कोई सूचना मिली है।

Related

डाक्टर 4089116849082146769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item