दो चोर गिरफ्तार , मंदिर से चोरी के सामान, तमंचा, कारतूस बरामद
रामपुर, सरेरी के मंदिर से हुई थी कई भीषण चोरियां
जौनपुर। जिले की रामपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को शातिर चोरों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है । पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मंदिर से चोरी किए गए हजारों रुपए के पीतल के आभूषण,मूर्ति व अन्य सामान , 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार चोरों में एक की पहचान दिनेश उर्फ मोनू उर्फ प्रीत तिवारी पुत्र शेष नारायन तिवारी निवासी ग्राम राजा पुर थाना रामपुर दूसरे की मनोज उर्फ मोनू पांडेय पुत्र भोलानाथ पांडेय निवासी मोहल्ला याकूबपुर थाना कोतवाली जनपद भदोही के रूप में हुई।
इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ जिले के थाना रामपुर, सरेरी में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ मडियाहू के निर्देशन में रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक, उप निरीक्षक रामाश्रय कुशवाहा, अजय शर्मा, माया शंकर दुबे किबपुलिस टीम ने इन दोनों शातिर चोरों को रामपुर थाना क्षेत्र के इमिलिया मोड़ के पास मंगलवार को उस समय घेराबंदी करके रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
जब वह हजारों रुपए के कीमत के चोरी का सामान अन्यत्र कहीं बेचने के फिराक में थे।
पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार दोनों चोरों के पास से मंदिर में रखी गई राधा कृष्ण, लक्ष्मी जी की छोटी मूर्तियां, तांबा के लोटे, नागफनी के पात्र, भजन कीर्तन के लिए लगाया गया साउंड, एमप्लीफायर बॉक्स, इनवर्टर बैट्री, माइक स्टैंड समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि ₹50 हजार से अधिक कीमत के काफी कुछ सामान हम लोगों ने कुछ दुकानदार को बेंच दिया है।
बेचे गए सामानों से प्राप्त रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने दावा किया कि इन शातिर चोरों ने रामपुर थाना क्षेत्र के उक्त मंदिर से 17 मई की रात को भीषण चोरी किया था । जबकि सुरेरी थाना क्षेत्र के कई मंदिरों से 21 मार्च की रात में चोरी किया था।
पुराने मंदिर ही चोरों के निशाने पर
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों शातिर चोर के निशाने पर पुराने ऐतिहासिक मंदिर ही रहते थे। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि 20 दिन पहले बाबा बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर गोपालापुर, हनुमान मंदिर , गोपालपुर स्थित शिव मंदिर तथा सुरेरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर नाथ धाम मंदिर मंदिर से करीब एक लाख रुपए का कीमती पीतल का छोटा बड़ा घंटा ,पीतल का दीपक, पीतल का नागफनी ,पीतल की मूर्ति, ताबां व सफेद धातु की लक्ष्मी, गणेश, राधा श्री कृष्ण की मूर्ति चोरी करने का कबूल किया है।