कुछ लोगों ने किया चकमार्ग पर कब्जा!, ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी

बक्शा (जौनपुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बैसपार गांव में कुछ लोगों द्वारा चकमार्ग संख्या 42 पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। चकमार्ग पर कब्जे के कारण ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कब्जेदारों द्वारा रास्ता रोकने के साथ-साथ गाली-गलौज और मारपीट तक की नौबत आ रही है।

गांव के निवासी अनुराग पाल पुत्र संतोष पाल ने डीएम को पत्र देकर आरोप लगाया है कि  चकमार्ग के दोनों ओर के कुछ काश्तकारों ने मार्ग को तोड़कर अपनी खेती में मिला लिया है, जिससे सार्वजनिक रास्ता बाधित हो गया है। गांव के लोग जब उसी मार्ग से आने-जाने का प्रयास करते हैं, तो दबंग किस्म के लोग विरोध करते हैं और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

बताया गया कि पूर्व में हल्का लेखपाल द्वारा सीमांकन कर रास्ते की स्थिति स्पष्ट की गई थी और ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी डालकर रास्ता समतल भी करवाया गया था। लेकिन दबंगों ने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर की मदद से उस पर दोबारा कब्जा कर लिया, जिससे सरकारी धन का भी नुकसान हुआ।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में लिया जाए और पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम गठित कर चकमार्ग की दोबारा पैमाइश कराई जाए। साथ ही अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चकमार्ग को सुरक्षित कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके और आवागमन में सुविधा हो।

Related

डाक्टर 8776641843562125188

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item