शान्तिकुंज हरिद्वार से निकला ज्योति कलश रथ जौनपुर पहुंचा
https://www.shirazehind.com/2025/06/blog-post_226.html?m=0
जौनपुर। परमपूज्य गुरुदेव व परम वन्दनीया माता जी के तत्वावधान में ज्योति कलश रथयात्रा गायत्री शक्ति पीठ शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित हो रही है जो विभिन्न गांवों में जाकर गुरुदेव जी के आदर्शों को पूरे विश्व में प्रसारित करने का कार्य कर रही है।इसका उद्देश्य है कि मानव अपने सत्कर्मों को करते हुए भगवद्भक्ति करके अपने जीवन को धन्य बनायें। इसी तरह ज्योति कलश रथ यात्रा सोमवार की सुबह जौनपुर के कोहड़ा लगधरपुर गांव निवासी मिथिलेश मौर्य के यहां पहुंचा जिसका जयघोष, माल्यार्पण और आरती करके स्वागत किया गया। गुरुदेव आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों को जनमानस तक पहुंचाया गया।
मिथिलेश मौर्य के परिवार के सदस्यों के साथ उनकी माता दुलारी देवी पत्नी स्व. बनवासी राम मौर्य, डा. जितेन्द्र प्रसाद मौर्य, लालचन्द्र मौर्य, गुलाब चन्द्र विश्वकर्मा, युवा समाजसेवी आशीष मौर्य, मनीष, विनोद सोनकर, संतोष सिंह, अमरजीत मौर्य, रविन्द्र कुमार, आजाद, मंजू धीवर, मीरा देवी, कुसुम, मुस्कान सोनकर, मनीषा सोनकर, सत्य प्रकाश, दीनानाथ मौर्य, प्रज्ञेश मौर्य, श्याम बिहारी, रूप सुमन, संतोषी, संगीता, अनीता विश्वकर्मा, बदामा देवी, शिला देवी, पुष्पा, आशा मौर्या सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।