ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी कल 26 जुलाई को इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में
https://www.shirazehind.com/2025/07/26.html?m=0
जौनपुर । तंजीमें अजा़ए हुसैन की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी का 27 वां दौर का आयोजन 26 जुलाई शनिवार की रात्रि 8:00 बजे इमामबाड़ा कल्लू मरहूम मैं शुरू होगी मजलिस को खेताब करेंगे मौलाना बाबर नदीम साहब किब्ला इलाहाबाद,सोज़ख्वानी गौहर अली जै़दी साहब व उनके हमनवा करेंगे बैरुनी अंजुमने, अंजुमन आबिदिया फैजा़बाद, हैदरिया अब्दुल्लापुर अंबेडकर नगर, जफरिया रजि, मुस्तफाबाद जलालपुर, अज़ाए हुसैन दोसीपूरा वाराणसी, गुलशने इस्लाम भौरा सादात अंबेडकर नगर, मज़लूमिया रानी मंडी इलाहाबाद, गुंचए असगरिया राला सादात कौशांबी, अब्बासिया अहले सुन्नत करीमुद्दीनपुर गाज़ीपुर, रविवार की शाम अलवेदाई मजलिस मौलाना महफूजुल हसन खान साहब पढे़गे इसके बाद शबीहे अलम ताबूत व जुल्जनाह निकाला जाएगा, यह जानकारी तंजीम के मीडिया प्रभारी सैय्यद अज़ादार हुसैन ने दी है।