सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ महाविद्यालय का नवीन सत्र
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post.html?m=0
सिकरारा। क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना कर प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. समर बहादुर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “माँ सरस्वती शिक्षा की देवी हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन उनकी आराधना करनी चाहिए, जिससे जीवन में सद्बुद्धि, ज्ञान और सफलता प्राप्त हो सके।”
कार्यक्रम में डॉ. आनन्द कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. प्रवीण मिश्र, डॉ. प्रशान्त सिंह, डॉ. सकील अहमद, डॉ. मधुबाला सिंह, डॉ. महेश मौर्य, डॉ. विनय उपाध्याय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. तिलक राज सिंह ने किया।
शुभारंभ दिवस पर महाविद्यालय परिसर में उत्साह, श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण का भावपूर्ण संचार देखने को मिला।