हर हर महादेव की गूंज से गूंजा जौनपुर, शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, कांवड़ियों की सुरक्षा में चाक-चौबंद रही पुलिस व्यवस्था
जौनपुर। श्रावण मास के पहले सोमवार को जनपद जौनपुर में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। भोर से ही हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ हजारों कांवड़िए और श्रद्धालु जल लेकर नगर के प्रमुख शिवालयों और मंदिरों की ओर बढ़ चले। शिवालयों में गंगा जल से शिवलिंग का जलाभिषेक कर भक्तों ने सुख-शांति की कामना की। घर-घर में रुद्राभिषेक और मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि से वातावरण शिवमय हो गया।श्री गौरीशंकर धाम, श्री साईंनाथ मंदिर बक्शा, कोतवाली क्षेत्र के शिव मंदिरों सहित विभिन्न तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और जगह-जगह भंडारे व सेवा शिविरों की भी व्यवस्था थी।
सुरक्षा में रही 'भोलेनाथ की सेना' यानी जौनपुर पुलिस सतर्क और सक्रिय
श्रावण माह की इस पावन बेला को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने थाना जलालपुर एवं लहंगपुर बॉर्डर पर भ्रमण कर कांवड़ यात्रा मार्ग और ट्रैफिक डायवर्जन की समीक्षा की। अधीनस्थों को सतर्कता और सहयोग के निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने श्री गौरीशंकर धाम सुजानगंज का दौरा किया और सुरक्षात्मक तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा ने बक्शा थाना क्षेत्र के श्री साईंनाथ मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया।
ड्रोन कैमरों से निगरानी और प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई थी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस बल मुस्तैद रहा ताकि कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।