हिंदी-मराठी विवाद में उलझे विधायक रमेश मिश्र, उद्धव ठाकरे पर दे डाला विवादित बयान

 

जौनपुर। महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद की आंच अब उत्तर भारत तक पहुँच चुकी है।  बदलापुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने महाराष्ट्र की राजनीति और विशेषकर शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला करते हुए एक विवादास्पद बयान दे डाला, जिससे राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।


 बदलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि उत्तर भारतीयों की बदौलत महाराष्ट्र चल रहा है। मनसे और शिवसेना (उद्धव) की औकात नहीं कि किसी मुसलमान की दाढ़ी पकड़कर कहें कि मराठी बोल। अगर उत्तर भारतीय चाह लें तो मराठियों का हुक्का-पानी बंद हो जाएगा।” इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, उत्तर भारतीयों को परेशान करने पर अब कार्रवाई होगी। केस दर्ज हो रहा है, हमारी सरकार है, कार्रवाई होगी।

Related

JAUNPUR 2703368659108808791

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item