सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_562.html?m=0
जौनपुर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता
जौनपुर। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह के जौनपुर आगमन पर बुधवार को मंगलम मैरिज हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान जिले के तमाम वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।प्रमुख रूप से मल्हनी से अमरपाल यादव, केराकत से चंद्रजीत गायक, सदर से आफताब आलम व अशोक यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। संजय सिंह ने सभी को पार्टी ज्वाइन करवाई और कहा कि अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी तेजी से मजबूत हो रही है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश व जिले के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।