चटख धूप में खेतों में उड़ रही धूल, किसानों के चेहरे चिंता की लकीरें

 जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जब धान की रोपाई जमकर होनी चाहिए थी ऐसे में इस समय तेज चिलचिलाती धूप के बीच खेतों में धूल उड़ रही है। बादलों की आवाजाही के बीच हर सुबह क्षेत्र के किसान इस उम्मीद से उठते हैं कि शायद आज कुछ बारिश हो जाये लेकिन शाम होते - होते फिर मायूस हो जाते हैं। पिछले तीन वर्षों से औसत से कम बारिश हुई है।इस वर्ष तो स्थिति और दयनीय है। खेतों में धान की नर्सरी तेज धूप में झुलस रही है।नहर या पम्पिंग सेट से पानी भरकर जो किसान सिंचाई करके धान की रोपनी करने जा रहे हैं खेतों का गर्म पानी और आसमान से बरसती आग उन्हें झुलसा दे रही है। भूमिगत जल का स्तर भी निरंतर गिरता जा रहा है या तो पम्पिंग सेट पूरी तरह पानी नहीं दे रहे हैं या कुछ देर चलने के बाद पम्पिंग सेट पानी छोड़ दे रहे हैं।पंखा, कूलर ए सी की बिजली की खपत वैसे ही बहुत अधिक थी जैसे ही बिजली आ रही है किसान सिंचाई के लिये बिजली के पम्पिंग सेट एक साथ चला दे रहे हैं जिस कारण वोल्टेज लो हो जा रहा और बिजली भी जो दो चार घंटे में एक बार आ रही है उसे घंटे आधे घंटे भी टिकना मुश्किल हो जा रहा है। बिजली की आंख मिचौली के चलते लोग पूरी नींद सो भी नहीं पा रहे हैं।

Related

डाक्टर 5567367924605720354

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item