Page

Pages

सोमवार, 14 जुलाई 2025

गीतांजलि जौनपुर का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न, नीरज शाह बने नये अध्यक्ष

 श्री जागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में गरिमामयी आयोजन, नवचयनित कार्यकारिणी का हुआ स्वागत व अभिनंदन

जौनपुर। जनपद की प्रतिष्ठित रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीतांजलि जौनपुर का द्विवार्षिक चुनाव रविवार 13 जुलाई को बाबा श्री जागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। संस्था की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी और तब से यह समाजसेवा व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

चयन प्रक्रिया संस्था के पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप सोनी  की अध्यक्षता में आयोजित की गई। चयन मंडल में वरिष्ठजनों के रूप में कामता प्रसाद सोनी, हबीब आलम खान, चंद्र प्रताप सोनी, महेंद्र विक्रम, रमेश चंद्र पांडे, गौतम सोनी, अमरीश पांडे, सुरेश चंद्र गुप्ता, गोपाल दास विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, शशि श्रीवास्तव और ओमप्रकाश सोनी आदि सम्मिलित रहे।

चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे –

  अध्यक्ष नीरज शाह
महासचिव रामानंद विश्वकर्मा
कोषाध्यक्ष पवन सोनी
कार्यक्रम संयोजकडॉ. रूप नारायण माली
 उपकोषाध्यक्षअशोक मौर्य
 विसर्जन प्रभारी ऋषभ सैनीरमन सोनी

चुनाव संपन्न होते ही सभा स्थल करतल ध्वनि से गूंज उठा। संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने नवचयनित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। साथ ही वरिष्ठजनों ने अपने आशीर्वचन और शुभकामनाओं के साथ नवदायित्व की शुरुआत को प्रेरणादायक बताया।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
धर्मसेन सिंह, संजय श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा, आशुतोष जायसवाल, आशीष गुप्ता, अशोक सोनी, सुनील शाह, विनोद पाठक, प्रेम दर्शन विश्वकर्मा, धीरज सेठ, प्रमोद गुप्ता, श्याम बाबू सेठ, रवीश मौर्य, रविशंकर मोदनवाल, सूर्यनाथ चौबे, रवि सेठ, पवन सेठ, देवेश साहू, अमित सोनी, अमित सैनी, प्रदीप साहू, देवेंद्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष  महेंद्र देव विक्रम ने किया और अंत में सभी अतिथियों के प्रति आभार पूर्व महासचिव श्री अमन सहगल ने व्यक्त किया।

इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि गीतांजलि संस्था सामाजिक सौहार्द, रचनात्मकता और परंपरा के मजबूत सूत्र में समाज को जोड़ने का कार्य निरंतर करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें