“योग से स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम

 लोहिया पार्क में फिट भारत योगा सेंटर का भव्य उद्घाटन सम्पन्न

जौनपुर।लोहिया पार्क में मंगलवार को फिट भारत योगा सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सीमा सिंह राणा (जिला उद्यान अधिकारी, जौनपुर) द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

फिट भारत योगा के संस्थापक भरत सिंह एवं कविता सिंह ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें अंगवस्त्रम और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि डॉ. सीमा सिंह राणा ने फिट भारत योगा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “स्वस्थ समाज की नींव योग है और इस प्रकार के प्रयास समाज को नई दिशा देते हैं।”

मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "योग एक प्राचीन अभ्यास है जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण का समन्वय करता है। 'योग' का अर्थ है जोड़ना, जो आत्मा, मन और शरीर को जोड़ता है। ऐसे आयोजनों से समाज को नई ऊर्जा मिलती है।"

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि फिट भारत योगा के इस पुण्य प्रयास में उनका हर संभव सहयोग रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान इस्कॉन जौनपुर के भक्तों द्वारा सुंदर भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा पार्क परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन देवेश शुक्ला ने किया। अंत में आयोजक भरत सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं बच्चों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस भव्य आयोजन में डॉ. मनीष सिंह सोमवंशी, डॉ. सतीश पाठक, शिवम सिंह, राकेश सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉ. पूजा सिंह, प्रीति मिश्रा, सी.के. मिश्रा, माता देव, केशव मौर्य सहित बड़ी संख्या में योग प्रेमी, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 5775703010698149511

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item