मंत्री तक सुनवाई नहीं, सरकार की संवेदनहीनता उजागर: अरशद खान

नगर में पत्रकारों से रूबरू हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव अरशद खान

यूपी में पीडीए की तरफ़ जनता की तरफ़ झुकाव से भाजपा में घबराहट

 यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अरशद खान ने कहा कि जब सरकार में मंत्रियों तक की सुनवाई नहीं हो रही है, तो आम जनता का क्या हश्र होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन है, जनता की समस्याओं को सुनने के बजाय उन्हें गुमराह करने में लगी हुई है। उप-राष्ट्रपति तक को जानबूझकर मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया जा रहा है । 

वह शुक्रवार को जमदहा में एक शोक संतप्त परिवार से मिलने के उपरांत नगर में पत्रकारों से बात चीत कर रहे थे । 

अरशद खान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के लोग ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे है और जनता को गुमराह कर रहे हैं।

भाजपा की इस नीति से प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है जिससे जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान परेशान है, उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। सरकार की नीतियों के कारण किसानों को अपनी फसलों के लिए आवश्यक संसाधन नहीं मिल पा रहा है । उनकी आर्थिक स्थिति बदतर हो रही है।


उप-राष्ट्रपति को हटाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया, जो उनके अनुभव और योगदान को नजरअंदाज करने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे देश के बड़े और अनुभवी नेताओं की कोई अहमियत नहीं है। एक व्यक्ति की मर्जी से सब कुछ चलता है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। 


राष्ट्रीय सचिव ने दावा किया कि यूपी में पीडीए की सरकार बनना तय है। लोगों का झुकाव अब सपा की तरफ बढ़ रहा है वे भाजपा की नीतियों से तंग आ चुके हैं।

Related

डाक्टर 1462997126988595934

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item