बांस-बल्ली के सहारे चल रही बिजली आपूर्ति
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_910.html?m=0
नपं कार्यालय के सामने ही लटक रही जान, जिम्मेदार मौन
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड डोभी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। हालात यह हैं कि कार्यालय के सामने ही बांस-बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इलाके में बिजली के खंभों की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे वार्डवासियों की जान पर बन आई है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन जिम्मेदारों की नींद अब तक नहीं टूटी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली के खंभे न होने के कारण लोग खुद ही बांस-बल्ली लगाकर तार खींचते हैं। यह अस्थाई व्यवस्था कई वर्षों से चल रही है। कई बार बांस-बल्ली टूटकर गिर चुके हैं जिससे दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।
वार्डवासियों ने जतायी नाराजगी
वार्ड डोभी निवासी गौतम विश्वकर्मा ने बताया कि हमने कई बार नगर पंचायत से लेकर बिजली विभाग तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बच्चों को बाहर खेलने में डर लगता है। बारिश में खतरा और बढ़ जाता है। इसी वार्ड के रहने वाले जवाहर सोनकर ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय के सामने की ये हालत है तो बाकी जगह का अंदाजा लगाया जा सकता है। बांस के सहारे बिजली चल रही है जो कभी भी गिर सकती है। छोटे बच्चे रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं।
नहीं मिल रहा स्थायी समाधान
स्थानीय निवासी संजीव यादव ने कहा कि बिजली विभाग और पंचायत को कई बार बताया गया परंतु केवल आश्वासन ही मिला। जिम्मेदार अधिकारी कभी मौके पर नहीं आते। अगर कोई हादसा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी किसकी होगी?
जिम्मेदारों की चुप्पी पर सवाल
सचिन मोदनवाल, विजय शर्मा, विक्की सेठ, राहुल प्रजापति, अमन सहित वार्डवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली के खंभों की व्यवस्था नहीं की गई तो वे धरना देने को मजबूर होंगे। वार्डवासियों ने की मांग है कि इलाके में जल्द से जल्द बिजली के पक्के खंभे लगाए जाएं और असुरक्षित वायरिंग को हटाकर सुरक्षित लाइनिंग की जाय, ताकि हादसे की आशंका समाप्त हो सके।