भोले भक्ति में झूमीं महिलाएं, दक्षिणा काली मंदिर गूंज उठा शिवगीतों से
सावन के पहले सोमवार पर शिव-पार्वती के चरणों में नृत्य और पचरा से अर्पित हुई आस्था की पुष्पांजलि
जौनपुर। श्रावण मास की प्रथम सोमवारी पर सिटी स्टेशन ओवर ब्रिज के निकट स्थित दक्षिणा काली मंदिर भक्ति, संगीत और नृत्य की दिव्य अनुभूति से सराबोर हो उठा। राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अंजना सिंह के तत्वावधान में आयोजित शिव-पार्वती भक्ति गीत व पचरा नृत्य कार्यक्रम में भक्तिमयी नारियों ने भोलेनाथ और माता रानी की आराधना में समर्पण का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया।"हर हर महादेव" की गूंज के साथ महिलाओं ने गाया –
“भोले बाबा के दरबार में, सबका हो कल्याण”
“माई के पचरा से भरल बा सवेरा”
महिलाएं पारंपरिक परिधान में शिवगीतों की गूंज पर थिरकीं और देवी गीतों पर नृत्य कर मंदिर परिसर को भक्ति रस से भर दिया। सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में वातावरण 'शिवमय' हो गया।
हर सोमवार होगा यह अलौकिक आयोजन
डॉ. अंजना सिंह ने जानकारी दी कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को इसी प्रकार भजन, कीर्तन, पचरा गीत व नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सनातन संस्कृति की दिव्यता को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
आशीर्वाद व आध्यात्म का संगम
मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने सभी भक्तों को शिव कृपा का आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि सावन मास शिवभक्ति का महापर्व है, जिसमें श्रद्धा, सेवा और संगीत के माध्यम से भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है।
प्रमुख उपस्थिति –
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी से रमेश सिंह, विक्रम गुप्त, ओमप्रकाश जायसवाल, मनीष सोनकर, महिला शक्ति के रूप में रेखा सिंह, विभा सिंह, सरिता सिंह, तूलिका श्रीवास्तव, ममता सिंह, किरण सिंह और गीता तिवारी उपस्थित रहीं।