IVF से संवर रही मातृत्व की राह, जागरूकता कार्यक्रम में छलकीं भावनाएं
जौनपुर।वर्ल्ड IVF डे के अवसर पर पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड IVF फर्टिलिटी सेंटर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू कन्नौजिया ने निःसंतान दंपत्तियों के लिए IVF (In Vitro Fertilization) तकनीक को "आशा की किरण" बताते हुए इसकी वैज्ञानिक प्रक्रिया, सफलता और सुरक्षा के पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
सम्मानित हुईं IVF से मातृत्व प्राप्त महिलाएं
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने आशीर्वाद हॉस्पिटल की मदद से IVF के माध्यम से मातृत्व प्राप्त किया। जब वे मंच पर आईं तो उनकी आंखों में खुशी और चेहरों पर आत्मविश्वास छलकता नज़र आया। इन महिलाओं ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने समाज की रूढ़ियों, तानों और मानसिक तनाव को झेलते हुए हार नहीं मानी, और IVF की मदद से अपने जीवन को नई दिशा दी।
IVF को लेकर भ्रांतियों को किया दूर
डॉ. अंजू ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए IVF को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों, डर और मिथकों को भी दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और वैज्ञानिक है, और आज यह हजारों दंपत्तियों के लिए वरदान बन चुकी है।
उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल उपचार नहीं है, बल्कि समाज में निःसंतानता को लेकर जागरूकता फैलाना और पीड़ित दंपत्तियों को भावनात्मक संबल देना भी है।"
सवाल-जवाब में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र, महिलाएं, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उन्होंने IVF से जुड़े सवाल पूछे, जिनका डॉ. अंजू और उनकी टीम ने वैज्ञानिक तथ्यों के साथ उत्तर दिया।
समाजसेवियों की रही सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन में डॉ. अंजना सिंह, समाजसेवी ऊर्वशी सिंह, आर.डी. चौधरी, सुनील चौधरी, मोहम्मद अजहर, ओम निगम, सुनील यादव, पिंटू कन्नौजिया, अभिलाष सिंह, मनीष कन्नौजिया, बीनू मिश्रा, प्रेम यादव, बी.के. श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, साहबलाल यादव, कुश कन्नौजिया, संतोष रजक सहित हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
पत्रकारों का किया गया आभार व्यक्त
कार्यक्रम के अंत में आशीर्वाद हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "मीडिया की भूमिका समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में बेहद अहम है।"