खेतासराय, जौनपुर। जय गुरुदेव धर्मप्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी महाराज द्वारा 122 दिवसीय शाकाहार सदाचार मद्य पान निषेध जनजागरण यात्रा को लेकर जनपद के 21वें ब्लाक में न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम करते हुए 16 अगस्त को नौली में आध्यात्मिक और सामाजिक जागरण का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां प्रसिद्ध प्रवचनकार पंकज जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह आयोजन स्थानीय संस्था के लोगों के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जन-जागरण, नैतिक मूल्यों के प्रचार और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है।इस आशय की जानकारी देते हुये ब्लॉक अध्यक्ष खुटहन बाबूराम यादव ने बताया कि कार्यक्रम में पंकज जी महाराज समाज में व्याप्त कुरीतियों, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और आध्यात्मिक जीवन के महत्व पर प्रेरणादायी प्रवचन देंगे। उन्होंने बताया कि गाँव के युवाओं और महिलाओं को समाज सुधार की दिशा में सक्रिय करने के लिए इस प्रकार के जनजागरण कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। पंकज जी महाराज का आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम के लिए गाँव में तैयारियाँ जोरों पर हैं। स्थल की सजावट, पंडाल निर्माण, ध्वनि व्यवस्था और जलपान की विशेष व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है और अनुमान है कि आस-पास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर इस सांस्कृतिक-आध्यात्मिक महोत्सव का लाभ उठायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें