Page

Pages

गुरुवार, 14 अगस्त 2025

हमें जातियों में नहीं बंटकर हिन्दू के रूप में रहना चाहिये: महेन्द्र जी

विहिप ने किया अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम

सुजानगंज, जौनपुर। विश्व हिंदू परिषद सुजानगंज द्वारा वृहस्पतिवार को दोपहर में सुजानगंज के बीआरसी मैदान में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड भारत के नक्शे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित महेन्द्र शुक्ल प्रांत गो सेवा प्रमुख ने बताया कि आज के ही दिन 14 अगस्त 1947 को भारत मां के दो टूकडे कर‌ दिए परन्तु हम आने वाले समय में भारत के खंडित भू-भाग को भारत गणराज्य में सम्मिलित कर मां भारती की सीमा का विस्तार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें जातियों में नहीं बटना चाहिए, अपितु हिंदू के रूप में रहना चाहिए।
इसके पहले श्याम शंकर पांडेय (खण्ड संघचालक), तरुण चौबे (खं.शा.शि. प्रमुख) ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतला प्रसाद ने किया। इस अवसर पर महेंद्र प्रताप, सत्या शुक्ला, सत्यम मिश्र, पंकज दूबे, सौरभ मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीओम पांडेय ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें