Page

Pages

गुरुवार, 14 अगस्त 2025

विस्थापित के परिजन दीपक चिटकारिया किये गये सम्मानित


जौनपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस“ का आयोजन सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, प्रदेश मंत्री भाजपा मीना चौबे, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया।

भारत विभाजन पर आधारित लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन तथा अवलोकन जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, उपस्थित अधिकारियों सहित अन्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाजन से संबंधित डॉक्यूमेंट्री/लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसमें उस समय की पीड़ा, संघर्ष और बलिदान की झलक प्रस्तुत की गई। इस दौरान विभाजन के दौरान विस्थापित लोगों के परिजन दीपक चिटकारिया और सरदार कुलवंत सिंह का सम्मान भी किया गया।

सांसद राज्यसभा ने कहा कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर हम सभी यहाँ एकत्र हुए हैं। यह दिवस हमें 1947 के उस दौर की याद दिलाता है, जब देश आजाद तो हुआ लेकिन लाखों परिवारों को अपने घर, अपनी जमीन और अपनों को छोड़कर पलायन करना पड़ा। यह हमारी इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक थी।
मा0 प्रदेशमंत्री बीजेपी ने कहा कि हमें पूर्व में घटित घटनाओं से सबक लेकर सकारात्मक चिन्तन पर बल देना चाहिए। आपसी सौहार्द एवं भाईचारा को मजबूत रखे एवं भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो का संकल्प ले, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह घटना हमें सीख देती है कि हिंसा और विभाजन केवल दुख और विनाश लाते हैं जबकि आपसी सम्मान, भाईचारा और सौहार्द हमें मज़बूत बनाते हैं।
उपस्थित अन्य लोगों द्वारा भी विभाजन की त्रासदी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह से अंबेडकर तिराहा तक मौन जुलूस निकाला गया जिसमें जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण ने अंबेडकर तिराहे पहुंचकर बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित किया।
कार्यक्रम के संयोजक धनंजय सिंह रहे। इस अवसर पर महामंत्री सुशील मिश्रा, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपायुक्त मनरेगा सुशील त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव, अधिकारीगण/कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें