मां ने बच्चों को दिया जहर, 6 वर्षीय बच्चे की मौत
सविता और दो बच्चे अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
परिजन सभी को दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार सविता और दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सविता के पति मोनू बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। घटना के समय घर पर केवल सास मौजूद थीं। उनका कहना है कि परिवार में किसी प्रकार का विवाद नहीं था। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा था, जिसकी वजह से सविता ने यह कदम उठाया।
घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजन फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।