मां ने बच्चों को दिया जहर, 6 वर्षीय बच्चे की मौत

सविता और दो बच्चे अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक


शाहगंज (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 32 वर्षीय महिला सविता ने अपने तीन बच्चों को जहर दे दिया और खुद भी सेवन कर लिया। इस हादसे में छह वर्षीय शिवम की मौत हो गई, जबकि मां सविता, आठ वर्षीय बेटा सत्या और आठ माह का बेटा शिवांश गंभीर हालत में शाहगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

परिजन सभी को दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार सविता और दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सविता के पति मोनू बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। घटना के समय घर पर केवल सास मौजूद थीं। उनका कहना है कि परिवार में किसी प्रकार का विवाद नहीं था। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा था, जिसकी वजह से सविता ने यह कदम उठाया।

घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजन फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।


Related

डाक्टर 2371899746107238052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item