कबड्डी के खिलाड़ी जनार्दन सिंह के आकस्मिक निधन से डोभी में शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_181.html?m=0
डोभी/जौनपुर l चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर निवासी जनार्दन सिंह का बड़ोदरा में इलाज के दौरान 11 अगस्त की दोपहर में हृदयाघात से निधन हो गया l अपने पीछे वह चार पुत्र जय, अजीत,सुजीत, विजित व पौत्र शुभम, शिवम व पांच पुत्रियों से भरापूरा परिवार छोड़ गए हैंl
श्री सिंह 1980- 90 के दशक में कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी रहेl इसके बाद वह दिल्ली के यमुना बाजार में रहने लगे और उनकी नौकरी लेदर कम्पनी में लगी थी l
जनार्दन सिंह का निधन 71 वर्ष की उम्र में हुआl उन्हें एक महीने से रीढ़ की हड्डी में तकलीफ थी, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा थाl बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़ोदरा ले जाया गया था l निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया जहां निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार हुआ l मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र जय सिंह बबलू ने दी l अंतिम संस्कार के बाकी कार्य बरामनपुर गांव में चल रहा है l दशगात्र 21 और ब्रमहभोज 24 अगस्त को हैl गांव में खेल जगत से जुड़े लोगों के अलावा पत्रकार, समाजसेवी और राजनीतिक दलों के लोग भी शोक जताने पहुँच रहे हैं ।