Page

Pages

गुरुवार, 14 अगस्त 2025

शीराजे हिन्द का ऐतिहासिक चेहलुम शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

 

जौनपुर । शीराजे हिन्द जौनपुर का एतिहासिक चेहलुम गुरुवार को गमगीन माहौल में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इमाम बारगाह शेख मुहम्मद इस्लाम से उठा जुलूस देर रात सदर इमाम बारगाह पहुचा जहा हाय हुसैन अलविदा की सदा के साथ नम आखों से सभी ताजिये एवं तुर्बत सुपुर्दे खाक किये गये। 

कार्यक्रम का आरम्भ बुधवार 13 अगस्त 2025 को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से हुआ। तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस हुई,जिसकी समाप्ति पर जौनपुर नगर एवं बाहर से आयी अंजुमनों ने नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर किया गया। प्रातः 5 बजें एक मजलिस हुयी,जिसके बाद आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन सै0 अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट किया।
दूसरे दिन गुरुवार 14 अगस्त को कार्यक्रम का आरम्भ 1 बजे दिन मजलिस से हुआ , जिसको मौलाना सैय्यद नदीम जैदी साहब फैजाबादी ने सम्बोधित किया। मजलिस की समाप्ति पर इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुर्बत निकाली गयी जो ताजिये के साथ एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्तों-पानदरीबा रोड,हमाम दरवाजा,काजी की गली,पुरानीबाजार होता हुये सदर इमामबाड़ा, जौनपुर पर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन सैय्यद कबीर जैदी साहब ने किया।
इस ऐतिहासिक चेहलुम को पूरे देश में मनाये जाने वाले चेहलुम से एक दिन पूर्व मनाया जाता है। इसके इतिहास को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सो से हजारो की तादाद में जायरीन शिरकत के लिए पहुचते हैं। उल्लेखनीय है कि इस इमाम बारगाह एवं जुलूस के बानी शेख मुहम्मद इस्लाम मरहूम किसी मामले में गलत ढंग से फंसा दिये गये और उन्हें जेल हो गयी, तो उनके द्वारा जो ताजिया 9 मोहर्रम को रखा जाता था,उसको उनके द्वारा जेल से छूटने पर उठाने की खबर दी गयी। इधर चेहलुम करीब आया तो उनको ख्वाब में देखाकर उन्हें रिहा कर दिया गया है। चमत्कारिक तरीके से उन्हें जिस दिन रिहा किया गया, वह 18 सफर थी। जेल से छूटने पर उनके द्वारा रातभर मजलिस मातम करके दूसरे दिन 19 सफर को ताजिया को उठाया गया, जिसे उस वक्त के काजी के अनुरोध पर काजी की गली से होते हुए सदर इमाम बारगाह पर दफन किया गया है। वर्तमान में इस इमामबारगाह एवं चेहलुम की इंतेजाम एवं देखरेख मीर मुजफ्फर हुसैन जैदी के खानदान के लोग कर रहे है। 
इस ऐतिहासिक चेहलुम को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने पर सै0जाफर हसन जैदी करबलाई,मुतवल्ली,सै0 कबीर जैदी,सै0 जमीर जैदी,सै0 अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट, शाहिद जैदी , मीसम ज़ैदी , अबुतालिब ज़ैदी ,शमीम ज़ैदी , मिंटू कायम ,बहादुर रिज़वी , शानदार ज़ैदी , सोनू जेडी , रूमी जेडी , राशिद ज़ैदी , मास्टर अलमदार ज़ैदी के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । अंत मे कार्यकारी मुतवल्ली सै0 लाडले हसन जैदी ने प्रशासन का तहेदिल से शुक्रिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें