उपजा की मछलीशहर तहसील इकाई का गठन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की मछलीशहर तहसील इकाई का गठन कर दिया गया। मोहल्ला कटरा में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शशि राज सिन्हा ने नवगठित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र एवं परिचय पत्र प्रदान कर पद ग्रहण कराया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शशि राज सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता और समाजसेवा एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण पहलू समाजसेवा है, जिसके माध्यम से पत्रकार समाज के हित के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता गांवों के विकास और जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। पत्रकारों को चाहिए कि वे अपने कार्य के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें।
तहसील अध्यक्ष डॉ. विभव सिन्हा ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए महामंत्री कमलेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, संगठन मंत्री राकेश श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष रजनीश शुक्ल को शामिल किया। सभी पदाधिकारियों ने समाज और पत्रकारिता के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और नवगठित इकाई को शुभकामनाएं दीं।