शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_396.html?m=0
जौनपुर । खेतासराय पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपित को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन खेतासराय से दबोचकर न्यायालय भेज दिया।
थाना खेतासराय में दर्ज मुकदमा संख्या 155/2025, धारा 69/352/351(3) बीएसएस के तहत वांछित अभियुक्त हेमन्त पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी बागबहार, थाना पवई, जिला आजमगढ़ के खिलाफ कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के कुशल नेतृत्व में, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शिवगोविन्द यादव और हेड कांस्टेबल त्रिगुण कुमार की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर 13 अगस्त 2025 को रेलवे स्टेशन खेतासराय पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।