मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन
तिरंगा हमारी एकता और बलिदान का प्रतीक - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने राष्ट्रध्वज को हरी झंडी दिखाकर किया। जैसे ही यात्रा आरंभ हुई, कॉलेज परिसर से लेकर मार्ग के दोनों ओर देशभक्ति की गूंज सुनाई देने लगी। “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण प्रफुल्लित हो उठा।
तिरंगे की शान में सराबोर शिक्षक, शिक्षिकाएं, एनएसएस के स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं, एनसीसी के अनुशासित कैडेट्स और सैकड़ों छात्र-छात्राएं, हाथों में तिरंगा थामे एकजुट होकर एकता, साहस और राष्ट्रप्रेम का संदेश दे रहे थे।
प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा—
> “हमारा तिरंगा केवल तीन रंगों का ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे बलिदान, संघर्ष, एकता और अमर स्वतंत्रता का पवित्र प्रतीक है। ‘हर घर तिरंगा’ का उद्देश्य है कि हम सभी के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्योति प्रज्वलित हो, और हर भारतीय अपने घर-आंगन में तिरंगा फहराकर भारत की एकता, अखंडता और गरिमा को ऊँचाई प्रदान करे।”
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों, अनुशासन और जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं, क्योंकि राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
यात्रा का समापन महाविद्यालय परिसर में हुआ, जहाँ सभी ने तिरंगे के सम्मान, संविधान की रक्षा और राष्ट्र सेवा की अटल शपथ ली।
इस अवसर पर डॉ जीवन यादव,डॉ. ममता सिंह, डा. श्रद्धा सिंह, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. अंकित श्रीवास्तव,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, एनसीसी ट्रेनर अंकित यादव, अदिति मिश्रा, प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान सहित पूरा महाविद्यालय परिवार, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स एवं उत्साह से भरे सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।