जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत , 8 आरोपी गिरफ्तार

 

जौनपुर। जनपद की सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवर गांव में सोमवार की रात जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई जबकि महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने मात्र दो घंटे के भीतर इस जघन्य वारदात का पर्दाफाश करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी-डंडा बरामद कर लिया।

सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे बेलवर गांव निवासी ओमप्रकाश पटेल और रामकरण पटेल एक तेरहवीं के भोज से लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अचानक लाठी-डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़ीं रामकरण की बेटियां अलका पटेल (24) और प्रीति पटेल (27) व उनका छोटा भाई अनुराग पटेल तथा रिश्तेदार नरेंद्र कुमार भी हमलावरों के निशाने पर आ गए। हमलावरों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा, जिससे गांव में भगदड़ मच गई और माहौल मातमी हो गया।

पुलिस तुरंत घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने रामकरण को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर अपराधियों के हौसले बुलंद होने का आरोप लगाया और कहा कि जनपद में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद्र पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परिजन रामकुमार पुत्र स्व. जमुना प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

थाना सुजानगंज पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर नामजद व संदिग्ध कुल आठ अभियुक्तों को धर दबोचा और उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

नामजद आरोपी –

  1. मंगलदास पटेल पुत्र स्व. रामशरण, निवासी बेलवर
  2. सुरेंद्र पटेल पुत्र मंगलदास पटेल, निवासी बेलवर

परिजनों की शिनाख्त पर गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी –

  1. प्रेमचंद्र पटेल पुत्र स्व. रामलखन, निवासी बेलवर
  2. गोविंद पटेल पुत्र मानिकचंद, निवासी बेलवर
  3. सोनू पटेल पुत्र प्रेमचंद्र, निवासी बेलवर
  4. सचिन पटेल पुत्र लालजी, निवासी बेलवर
  5. शिवम पटेल पुत्र लालजी, निवासी बेलवर
  6. जवाहरलाल पटेल पुत्र स्व. दुखीराम पटेल, निवासी बेलवर

घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात सामान्य बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है और शीघ्र ही घटना के सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।


Related

डाक्टर 4710712769370947887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item