जौनपुर में जन कलेक्टिव की शुरुआत, नागरिक कार्यों की प्रेरक कहानियाँ आईं सामने
सक्रिय नागरिकता और रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में नया कदम
जौनपुर। जिले में नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में ठोस पहल करते हुए जन कलेक्टिव जौनपुर का शुभारंभ शुक्रवार को आदर्श भारती महाविद्यालय, खेतासराय में हुआ। कार्यक्रम में समुदाय के नेताओं, स्थानीय नेटवर्कों और साझेदार संस्थानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन वी, द पीपल अभियान द्वारा आज़ाद शिक्षा केंद्र, भारतीय जन सेवा आश्रम, जन विकास केंद्र, निगहा ट्रस्ट, नारी चेतना फाउंडेशन, दिशा ग्लोबल फाउंडेशन, अवध यूथ कलेक्टिव, दिशा फाउंडेशन और ताई केयर संस्थान के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों और सरकारी संस्थानों के बीच रचनात्मक संवाद को मजबूत करना तथा सक्रिय नागरिकता की भावना को बढ़ावा देना है।
दिनभर चली चर्चाओं में प्रतिभागियों ने सीखा कि स्थानीय मुद्दों को किस प्रकार संवैधानिक साधनों और लिखित आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से प्रभावी ढंग से सरकारी विभागों तक पहुँचाया जा सकता है।
जन कलेक्टिव के मुख्य उद्देश्य
- जिले के विभिन्न ब्लॉकों में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाना
- नेटवर्क और संस्थानों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना
- सफलता की कहानियों और चुनौतियों को साझा करने का अवसर देना
- संवैधानिक अधिकारों और कानूनों के माध्यम से जन सरोकारों से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालना
सत्रों के दौरान प्रतिभागियों ने यह भी जाना कि समुदाय की समस्याओं को सम्मानजनक और स्पष्ट भाषा में लिखकर कैसे प्रस्तुत किया जाए, ताकि सरकारी विभागों के साथ सार्थक संवाद स्थापित हो सके।
कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि शासन केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी नागरिकों की साझी भूमिका है। सही संवाद और दस्तावेज़ीकरण से सरकारी योजनाओं की पहुँच और स्थानीय सुविधाओं में सुधार संभव है।
जन कलेक्टिव का दूसरा दिन शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को भारतीय जन सेवा आश्रम प्रशिक्षण केंद्र, ट्रेज़री कार्यालय के पास, बदलापुर, जौनपुर में आयोजित किया जाएगा।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
