डीएम ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_364.html?m=0
जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई, जिसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई।
जिलाधिकारी ने बंदियों से संवाद करते हुए जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे भोजन, नाश्ता, इलाज सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने निर्देशित किया कि कारागार परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा बंदियों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
