सीतापुर के गांधी की प्रतिमा हटाने पर भड़का आक्रोश

 समाजवादी व्यापार सभा ने महामहिम को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल के दादा एवं सीतापुर के गांधी की उपाधि से विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ जुगनू बाबू की प्रतिमा को उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जनपद के चौराहे से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं राजनीतिक दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने महामहिम के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपने के दौरान कही।

उन्होंने आगे कहा कि इस गम्भीर प्रकरण को देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया अर्थात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सोशल मीडिया के फेसबुक और एक ट्यूटर से उठाया है। साथ ही कहा कि देश के महान सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल इस देश और समाज के अनमोल धरोहर हैं। राजनीतिक विचारधारा के आधार पर विद्वेष की भावना से उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर सीतापुर प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से व्यापारी वैश्य बनिया समाज के महापुरुष की प्रतिमा को हटाया गया है, वह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री साहू ने कहा कि हम अपने महापुरुष की प्रतिमा हटाये जाने पर इस अपमानजनक कार्यवाही की निन्दा करते हैं। यह घटना समाज विरोधी है जो भाजपा सरकार के लिये नुकसानदायक साबित होगा। साथ ही चेतावनी दिया कि यदि जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल जी की प्रतिमा पुन: नियत स्थान पर नहीं लगाया गया तो समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आन्दोलन के लिये बाद होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर देवेन्द्र साहू, अंजुम सिद्दीकी, रियाजुद्दीन अल्वी, अफजल अहमद, नौशाद हसन, रोहित बैंकर, शशि सेठ, मनोज साहू, अजीत कुमार, मसूद हसन, मुजीब जी, एकखलाक अहमद, दीपक साहू सहित तमाम साथी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 4779479931290661157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item