अंबेडकर की प्रतिमा का मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया अनावरण
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_351.html?m=0
जफराबाद।क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा का बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अनावरण फिट काटकर किया।
अनावरण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नही बल्कि सामाजिक बराबरी शिक्षा और मानवाधिकारों के अद्वितीय प्रतीक थे।उन्होंने अपने विचारों से सभी को जागरूक किया।मंत्री ने अंबेडकर जी की भव्य प्रतिमा को स्थापित करने के लिए सहयोगी सदस्यों की सराहना की।
इस अवसर पर नंदलाल यादव, कमला यादव, जितेंद्र कुमार, विवेक रंजन यादव, अजय कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार, नंदलाल यादव, ज्ञान प्रकाश, राज कुमार, शमशेर, ऋषिकेश आदि मौजूद रहे।

