बरसठी में संदिग्ध कार मिलने से हड़कम्प

 जेसीबी से उठवाकर थाने लाकर पुलिस ने किया सीज

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह बाजार में बिना नम्बर की संदिग्ध कार मिलने से हड़कम्प मच गया। करीब शाम 4 बजे एक नई सफेद कार बाजार के पास बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर आकर खड़ी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से उतरे लोग दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गये जबकि कार वहीं खड़ी रही।

काफी देर तक वाहन के मालिक के न लौटने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का गेट खोलने की कोशिश की लेकिन कार लॉक होने के कारण अंदर तक पहुंच संभव नहीं हो सका। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को उठवाकर बरसठी थाने भेज दिया जहां उसे सुरक्षित रखा गया।
बरसठी थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध कार को कानूनी कार्यवाही के तहत सीज कर दिया गया है। वाहन स्वामित्व, कार छोड़कर जाने वालों की पहचान और घटना की पूरी परिस्थितियों की जांच की जा रही है। नई बिना नंबर कार के इस तरह लावारिस छोड़े जाने से स्थानीय लोगों में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने लायी जायेगी।

Related

JAUNPUR 7798683390799054959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item