जौनपुर जेल में सनसनी: दहेज हत्या के आरोपी कैदी ने फांसी लगाकर दी जान, प्रशासन में मचा हड़कंप

 

जौनपुर। जिले की जिला जेल में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दहेज हत्या में बंद एक कैदी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना फैल गई। जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए और मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया मोहल्ले का निवासी मोहम्मद सूफिया करीब एक माह पहले अपनी पत्नी की दहेज हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था। आज दोपहर उसने जेल परिसर स्थित जनरेटर कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कैदी द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी मिलते ही जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई, जिस पर जिला प्रशासन व जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के हर पहलू की गहराई से जांच शुरू कर दी है।


Related

डाक्टर 1273606503785764516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item