घर जाते दुकानदार को अज्ञात लोगों ने पीटा, हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_43.html?m=0
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय बाजार में स्थित दुकान बन्द करके घर जाते समय 3 बाइक सवार नौ अज्ञात हमलावरो ने रास्ते में दुकानदार को पीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। जानकारी के अनुसार खेतासराय थाने के गेट के बगल शिवम टाइल्स एवं पलम्बर के प्रोपाइटर शिवम चौरसिया (27 वर्ष) पुत्र तहसीलदार चौरसिया निवासी शेखपुर असरफपुर थाना खुटहन प्रतिदिन की भांति दुकान बन्द करके घर जा रहे थे। जैसे ही नौली बाजार से कलापुर मोड़ से थोड़ी ही दूर पहुँचे थे कि तभी मुँह पर गमच्छा बांधकर पीछा कर रहे 3 बाइक पर सवार 9 लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक कर हॉकी—डण्डे से पिटाई शुरू कर दिया। पिता तहसीलदार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे लेकिन हमलावरों ने एक न सुनी। शिवम को मारपीट करके बुरी तरह घायल कर दिये और जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये। पिता ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। घायल शिवम को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सोंधी लाया गया जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

