Page

Pages

शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बैरकों की सघन तलाशी

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल की बैरकों की सघन तलाशी ली, जिसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई।

अधिकारियों ने पाकशाला का भी निरीक्षण कर बन्दियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जेल अस्पताल का भ्रमण कर बन्दियों के स्वास्थ्य की स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रभात को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बन्दियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यकतानुसार समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जेल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें