Page

Pages

शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

वर्षों पुराने नाम संशोधन प्रकरण का डीएम ने एक घंटे में कराया निस्तारण

 जनसुनवाई में ही फरियादी को उपलब्ध कराई गई खतौनी, चेहरे पर लौटी मुस्कान

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की तत्परता से वर्षों से लंबित एक नाम संशोधन संबंधी प्रकरण का समाधान मात्र एक घंटे के भीतर कर दिया गया। जनसुनवाई के दौरान ही फरियादी को संशोधित खतौनी उपलब्ध कराई गई।

जनसुनवाई में नकटुपुर, हवेली, सदर निवासी रविशंकर पुत्र शिवबरन उपस्थित हुए और प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वर्ष 2012 में पिता की मृत्यु के उपरांत निर्विवाद वरासत के आधार पर राजेंद्र प्रसाद, रविशंकर एवं अरविंद कुमार पुत्र शिवबरन का नाम अभिलेखों में दर्ज हुआ था, लेकिन उसी समय से कुछ खातों में उनका नाम रविशंकर के स्थान पर शिवशंकर दर्ज हो गया। इस त्रुटि के कारण वे पिछले 13-14 वर्षों से नाम संशोधन के लिए भटक रहे थे।

प्रकरण जिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही उन्होंने तहसीलदार सदर को तलब कर मामले का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीलदार द्वारा मात्र एक घंटे के भीतर अभिलेखों में नाम की त्रुटि सुधार करा दी गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कक्ष में ही रविशंकर को संशोधित खतौनी उपलब्ध कराई।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मामूली त्रुटियों के कारण वर्षों से परेशान लोगों को अब शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण न्याय मिल रहा है।

उन्होंने सभी तहसीलों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार के मामूली त्रुटि वाले मामलों को प्राथमिकता पर तत्काल निस्तारित किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

खतौनी प्राप्त होने पर रविशंकर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें