जौनपुर में समाज कल्याण विभाग और राजस्व कर्मचारियों की मिली भगत से गरीबो का पैसा जालसाज और घोटाले बाज़ डकार जा रहे है ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है यहाँ के एक लाभार्थी को शादी अनुदान का पांच बार लाभ दिया गया है और एक महिला को पांच बार विधवा बनाकर उसके खाते में विधवा पेंसन का पैसा भेजा गया है यह मामला जब डीएम के दरबार में पहुंचा तो उन्होंने जाँच कराया जाँच में मामला सही मिलने पर सम्बन्धित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने के साथ ही विभागीय कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र भी लिखा है जौनपुर समाज कल्याण विभाग का दामन एक बार फिर दागदार हो गया है विभाग पर कालिख पोतने वाला भी इसी विभाग का रोटी खाता है इस दफ्तर में सहायक विकास अधिकारी पटल बरिष्ठ  सहायक और दलालों ने मिलकर गरीबो को मिलाने वाली सरकारी इमदाद पर डाका डालते चले आ रहे है इसकी शिकायत काफी दिनों से जिलाधिकारी को मिल रही थी डीएम ने इस मामले की जाँच जिला विकास अधिकारी को सौपी डीडीओ की जाँच में पाया गया कि विभागीय अधिकारियो और कर्मचारियों की मिली भगत से सरकारी धन का गोलमाल हो रहा है
 विभाग पर जबर्दस्त कालिख पुतने के बाद भी समाज कल्याण अपने कर्मचारियों का बचाव कर रहे है जिला विकास अधिकारी की जाँच में कुल 2 लाख 7O हजार रूपये गबन होने का मामला सामने आया है इधर समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ राम मात्र 80 हजार रूपये बता रहे है
उधर आरोपी बाबु अपना दामन पाक साफ़ बताते हुए इसे मात्र अफवाह बता रहा है
 यह घोटाला तो एक बानगी है यदि सारी अनुदान की फाईलो की जाँच कराई जाय तो भारी गड़बड़ झाला सामने आयेगा


एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item