मात्र 24 घण्टे में लोहिया आवास के पात्रों की संख्या 6 से हुई 7

एक ही रात में इस तरह का फेरबदल ग्रामीणों की समझ से है परे

जौनपुर। मात्र 24 घण्टे में लोहिया आवास के पात्रों की संख्या 6 से हुई 7 जिसको लेकर गांव सहित जनपद में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी कि आखिर कैसे और किसके आदेश पर एक ही रात में लोहिया समग्र ग्राम में लोहिया आवास पात्रों की सूची में फेरबदल हो गया। बता दें कि बदलापुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्रामसभा विरभानपुर के दुर्गापट्टी गांव में तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गांव के 7 लोगों को लोहिया आवास के लिये चयनित किया गया था। इसको लेकर गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा 7 पात्रों में से 1 को अपात्र होने का दावा किया गया जिस पर सूत्रों की मानें तो एडीओ एसटी सहित वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी ने हेमलता पत्नी दिनेश को गत दिवस अपात्र घोषित कर उन्हें प्रथम नोटिस जारी करते हुये तामील भी कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को मण्डलायुक्त द्वारा उक्त गांव के निरीक्षण को लेकर गांव के ही प्राथमिक पाठशाला में चैपाल लगा जहां पहले उन्होंने ग्रामसभा के सभी प्रकार के विकास कार्यों की सूची देखा लेकिन यहां तो जो सूची बनायी गयी थी, उसमें पात्रों की संख्या 7 रही। इसको देखकर ग्रामीणों में इस बात की जोरदार चर्चा शुरू हो गयी कि अभी मंगलवार को सूची में पात्रों की संख्या 6 थी लेकिन आज बुधवार को मण्डलायुक्त के आने के पहले पात्रों की संख्या 7 हो गयी। यह कैसे और किसके आदेश पर हुआ, यह लोगों के समझ से परे है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डा. राम मनोहर लोहिया आवास की सूची में 6 पात्रों का नाम दर्ज किया गया था परन्तु मण्डलायुक्त के आने तक उसमें 6 पात्रों के स्थान पर अपात्र का नाम भी अंकित कर दिया गया। उक्त प्रकरण पर एक बड़ा सवालिया निशान उठना शुरू हो गया है कि मात्र 24 घण्टे में शासन की जनकल्याणकारी योजना लोहिया आवास के पात्रों की संख्या में वृद्धि कैसे व किसके आदेश पर हो गया? इसको लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।

Related

खबरें 3445326129980860131

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item