आप के फार्मूले से यूपी में भी सस्ती हो सकती है बिजली

लखनऊ. आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में बिजली सस्ती करने के फार्मूला को देखते हुए अब यूपी में भी बिजली की दरों को कम करने की कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। 
 प्रदेश सरकार को उपभोक्ता परिषद ने चार सुझाव दिए है। इसमें कहा गया है कि यदि इनमें से दो सुझावों को भी सरकार अमल कर लेती है, तो प्रदेश के आम उपभोक्ताओं को बिजली में करीब 50 फीसदी तक राहत मिल सकती है। 
 राज्य में लाइन लॉस करीब 27 फीसदी है। सरकारी विभागों पर प्रदेश में बिजली के बिल पर 10 हज़ार करोड़ रुपए बकाया है। प्रदेश में बिजली को लेकर अगर कुल बकाया का 10 फीसदी भी वसूली कर ली जाए तो आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। 
 इसके अलावा प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बिजली चोरी की है। यदि इस पर भी लगाम लगा दी जाए तो उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल सकती है। ये कुछ सुझाव उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने राज्य सरकार को दिए हैं। 

Related

खबरें 7118735463260636908

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item