जिले में 2.9 लाख और बढ़े मतदाता

जौनपुर : जिले की दो लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है जिसके मद्देनजर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। अब मतदाताओं की संख्या भी फाइनल की जा चुकी है। निर्वाचन कार्यालय के आंकड़े के मुताबिक जिले से 34 लाख 77 हजार 343 भाग्य विधाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया है। इसमें इस बार दो लाख नौ हजार दस मतदाताओं की बढ़ी संख्या भी शामिल है। 73-जौनपुर और 74-मछलीशहर (सु) लोकसभा क्षेत्र का मतदान 12 मई को होना है। इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। वही देश की सबसे बड़ी पंचायत के चुनाव में ज्यादा मतदान प्रतिशत को लेकर निर्वाचन आयोग काफी गंभीर है। इसके लिए अब तक फरमान भी जारी कर चुका है। जिसके क्रम में नए मतदाता बनाने के लिए कई बार विशेष अभियान भी चलाया गया। वजह जिले में 31 जनवरी को निर्वाचन कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक 31 लाख 87 हजार 333 मतदाताओं का नाम सूची में शामिल था। निर्वाचन आयोग के विशेष अभियान के बाद जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में दो लाख नौ हजार दस लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया। जिसके चलते अब मतदाताओं की संख्या 34 लाख 77 हजार 343 पहुंच गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जारी की गई है। जिसमें दो लाख नौ हजार दस लोगों का नाम शामिल किया गया है।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 6885767522151707389

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item