भाई की कलाई पर बधेगी कोलकाता की राखियां

 जौनपुर: भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन इस बार दस अगस्त को है। इसके मद्देनजर बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं। कोलकाता से आई राखियों की बाजारों में जबर्दस्त मांग है। विभिन्न डिजाइन की आई आकर्षक राखियों को चुनने में बहनें जुट गई।
ओलंदगंज, चहारसू चौराहा, कोतवाली समेत जिले के छोटे-बड़े सभी बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं। राखी की दुकानों पर शाम होते-होते जबरदस्त भीड़ लग जा रही है। ओलंदगंज स्थित राखी व्यापारी अनुराग साहू ने बताया कि इस बार कोलकाता से आई राखियों की च्यादा मांग है। पांच रुपये से लेकर सौ रुपये तक की आकर्षक राखियों की खूब बिक्री हो रही है। जिसमें पतले धागे वाली राखियां ग्राहकों की पहली पसंद बन रही हैं।
म्यूजिक राखी की भी डिमांड
छोटे-छोटे भाइयों के कलाई में इस बार म्यूजिक वाली भी ,होंगी। विभिन्न गानों की धुन वाली राखियों की बाजार में खूब मांग है। ओलंदगंज स्थित राखी व्यवसायी संजय पटवा ने बताया कि म्यूजिक वाली राखियों की कीमत 50 रुपये से शुरू है। आकर्षक दिखने वाली इन राखियों में म्यूजिक सेट किया गया है। जिसकी बिक्री जोरों पर हो रही है। 

Related

राखियां 343559379218767255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item